इलेक्ट्रिशियन ने मौत को लगाया गले” — पेड़ से लटका मिला युवक का शव, मोबाइल और बाइक मौके पर बरामद
दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में बरगद के पेड़ से लटका मिला 22 वर्षीय युवक, पुलिस प्रेम प्रसंग की आशंका जता रही
दुर्ग। जिले के पाटन थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक का शव बरगद के पेड़ से लटका मिला। यह घटना ग्राम पंचायत पंदर के खेल मैदान की है, जहां सुबह-सुबह ग्रामीणों ने शव को लटकते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मृतक की पहचान अरुण कुमार साहू (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम कुम्हली का रहने वाला था और पेशे से इलेक्ट्रिशियन था। मौके से युवक का मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और पर्स बरामद हुए हैं।
💔 प्रेम प्रसंग से जुड़ सकता है मामला
पाटन पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की आशंका जताई जा रही है। बताया गया कि अरुण अपने गांव से करीब 18 से 20 किलोमीटर दूर इस स्थान पर पहुंचा था, जहां उसने आत्महत्या कर ली।
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह खेल मैदान की ओर जाने पर उन्होंने पेड़ से लटका शव देखा। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया।
🕵️♀️ जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को नीचे उतारा।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब मोबाइल फोन और व्यक्तिगत वस्तुओं की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।
Author: Deepak Mittal









