नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष परमानन्द साहू ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक आतंकवाद के खिलाफ एक प्रभावी कदम है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने के इस निर्णायक फैसले ने आतंकवाद को करारा जवाब दिया है बहनों के माथे का सिंदूर मिटाने वालों के पूरे खानदान मिटा दिये गए है।प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, और तीनों सेनाओं को वंदन है। ऑपरेशन सिंदूर ने हर भारतीयों का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। पहलगाम हमले का बदला लेकर समूचे विश्व को आतंकवाद से लड़ने सन्देश दिया गया। इस जवाबी कार्यवाही के बाद अब आतंकवाद भारत पर किसी भी प्रकार की बुरी नज़र डालने से पहले निश्चित ही सौ बार सोंचने को मजबूर हो जाएगा।अतंकवादियो के आका पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिला है प्रधानमंत्री और देश की सेना को बारम्बार प्रणाम शहीदों को श्रद्धांजलि।
