ताजा खबर

गृह ग्राम से शिक्षा क्रांति की शुरुआत: CM विष्णुदेव साय ने बगिया में ‘संपर्क स्मार्ट स्कूल’ और ‘स्मार्ट ब्लॉक’ कार्यक्रम का किया शुभारंभ

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अपने गृह ग्राम बगिया में शिक्षा को नई ऊंचाई देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ‘संपर्क स्मार्ट स्कूल’ और ‘स्मार्ट ब्लॉक कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिले के 50 प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को संपर्क स्मार्ट किट और टीवी डिवाइस वितरित किए गए।

शिक्षा में तकनीक और नवाचार का समावेश:
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भावुक होते हुए कहा कि उनका जन्म और प्रारंभिक शिक्षा इसी गांव में हुई थी। उन्होंने 50 साल पहले की यादें साझा करते हुए कहा कि पहले स्कूल खपरैल का था, जहां बारिश में जगह बदलनी पड़ती थी।

“आज वही बगिया हाई स्कूल आधुनिक संसाधनों से युक्त स्मार्ट स्कूल बन गया है – यह सिर्फ स्कूल का नहीं, एक पूरे समाज के सपनों का कायाकल्प है।”

मुख्यमंत्री साय ने कहा:

“शिक्षा ही एकमात्र मंत्र है जिससे व्यक्ति का विकास संभव है। शिक्षक हमारे राष्ट्र निर्माता हैं। संपर्क फाउंडेशन जैसे संस्थानों की पहल से बच्चों में झिझक कम होगी और सीखना आसान बनेगा।”

संपर्क फाउंडेशन का योगदान:
कार्यक्रम में संपर्क फाउंडेशन के नेशनल मैनेजर प्रदीप राणा उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के संस्थापक विनीत नायर, जो HCL टेक्नोलॉजीज़ के पूर्व CEO हैं, ने अपनी मां से प्रेरणा लेकर यह पहल शुरू की। संस्था अब उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल और उत्तराखंड के बाद अब छत्तीसगढ़ के बच्चों को खेल-खेल में पढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है।

बच्चों को दी गई FLN (Foundational Literacy & Numeracy) किटगणित व अंग्रेजी लर्निंग किट और संपर्क टीवी डिवाइस राज्य के शैक्षणिक सुधार में अहम भूमिका निभाएंगे।

शैक्षणिक प्रदर्शन में जशपुर आगे:
कलेक्टर रोहित व्यास ने जानकारी दी कि जिले के 15 विद्यार्थियों ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की टॉप-10 मेरिट सूची में जगह बनाई है।

  • 10वीं में 94%

  • 12वीं में 94%

  • 5वीं में 99.5%

  • 8वीं में 97.3%
    जिले ने पूरे राज्य में सर्वाधिक उत्तीर्णता दर प्राप्त की है।

प्रशासन की पहल:

  • समस्त प्रधान पाठकों व प्राचार्यों का उन्मुखीकरण

  • ISRO, IIT और अन्य संस्थानों के साथ टाईअप

  • ऐप आधारित उपस्थिति मॉनिटरिंग

  • दैनंदिनी की सतत समीक्षा

  • विद्यालयों में युक्तियुक्तकरण

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

October 2025
S M T W T F S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

Leave a Comment