लुधियाना: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब के लुधियाना में स्थित 169 अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया है, जिनकी वर्तमान कीमत लगभग 3436.56 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह कार्रवाई पेक्ल (PACL) और उससे जुड़े अन्य मामलों की जांच के तहत की गई है।
सूत्रों के अनुसार, इन संपत्तियों के अधिग्रहण में लाखों निवेशकों से जुटाए गए धन का एक हिस्सा इस्तेमाल हुआ था। ED के दिल्ली जोनल कार्यालय ने संपत्तियों को मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत जब्त किया। प्राथमिकी के तहत आरोप पेक्ल लिमिटेड, पीजीएफ लिमिटेड, स्वर्गीय निर्मल सिंह भंगू और अन्य के खिलाफ दर्ज की गई थी।
ED की अब तक की कार्रवाई:
-
देशभर में कुल 5,602 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं, जिनमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और विदेशी बैंक खाते शामिल हैं।
-
विशेष पीएमएलए कोर्ट ने कई आरोपियों को दोषी ठहराया है।
-
मामला पेक्ल द्वारा संचालित विशाल धोखाधड़ीपूर्ण सामूहिक निवेश योजनाओं से जुड़ा है, जिसमें निवेशकों से लगभग 48,000 करोड़ रुपए की राशि जुटाई गई और हड़प ली गई।
-
अब तक ED ने चल-अचल संपत्तियों सहित विदेशी संपत्तियों को जब्त किया है और एक अभियोजन शिकायत व दो पूरक शिकायतें दाखिल की गई हैं।
यह कार्रवाई देशभर में निवेशकों की सुरक्षा और चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सख्ती का स्पष्ट संदेश है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8126311
Total views : 8130321