दुर्ग: भिलाई में गुरुवार सुबह-सुबह का नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छह सदस्यीय टीम अचानक हुडको स्थित कारोबारी सुधाकर रावटे के घर जा पहुंची और दबिश दे डाली। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई 140 करोड़ से ज्यादा के कस्टम मिलिंग स्कैम से जुड़ी है, जिसने पूरे प्रदेश में हलचल मचा दी है।
ईडी की टीम दो गाड़ियों में सवार होकर तड़के घर पहुंची और घंटों तक दस्तावेजों की छानबीन करती रही। शुरुआती जांच में कई अहम सबूत हाथ लगने की चर्चा है। मामले में पहले ही पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन अब इस कार्रवाई से और बड़े नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
बताया जाता है कि मिलर्स से 20 रुपए प्रति क्विंटल की वसूली किए बिना भुगतान नहीं किया जाता था। इस गड़बड़ी की कड़ियां कई जिलों तक फैली हैं। यही वजह है कि ईडी की टीम फिलहाल प्रदेश के 10 अलग-अलग जिलों में रेड कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, ईडी ने अब तक 3500 पन्नों का चालान कोर्ट में पेश किया है, जिसमें 35 पन्नों की विस्तृत समरी भी शामिल है। ऐसे में आने वाले दिनों में इस घोटाले से जुड़े और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

Author: Deepak Mittal
