दुर्ग पुलिस ने म्यूल अकाउंट रैकेट का भंडाफोड़

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बंधन बैंक के खातों के जरिए 1.20 करोड़ के अवैध लेनदेन, 8 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग: दुर्ग पुलिस ने साइबर ठगी से जुड़े एक बड़े म्यूल अकाउंट रैकेट का पर्दाफाश किया है। सुपेला थाना और एसीसीयू यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में बंधन बैंक की नेहरू नगर शाखा में खोले गए 27 संदिग्ध खातों के माध्यम से 1 करोड़ 20 लाख 57 हजार 549 रुपये के अवैध लेनदेन का खुलासा हुआ है। इस मामले में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

समन्वय पोर्टल से मिली शुरुआती जानकारी

सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि जांच भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल से प्राप्त जानकारी के आधार पर शुरू की गई थी। करीब एक माह पहले मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने इन खातों की निगरानी शुरू की।

पोर्टल की रिपोर्ट में सामने आया कि नेहरू नगर शाखा में खोले गए कई बैंक खातों का उपयोग साइबर अपराधी ठगी की रकम के लेनदेन, उसे वैध दिखाने और आगे ट्रांसफर करने के लिए कर रहे थे।

इस तरह ऑपरेट कर रहा था रैकेट

संयुक्त कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी विभिन्न भूमिकाओं में शामिल थे—

  • कुछ आरोपी खाताधारक थे

  • कुछ रकम ट्रांसफर और वितरण का काम करते थे

  • सभी आरोपी रैकेट के मुखिया के निर्देश पर काम कर रहे थे

पुलिस के अनुसार, रैकेट बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी में शामिल था और फर्जी निवेश, ऑनलाइन ठगी तथा बैंकिंग फ्रॉड के लिए इन खातों का उपयोग किया जा रहा था।

पुलिस की अपील

सीएसपी तिवारी ने नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि—

  • किसी भी अजनबी को अपना बैंक खाता, पासबुक या पासवर्ड न दें

  • संदिग्ध बैंकिंग गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें

बड़ी कार्रवाई, आगे और गिरफ्तारी की संभावना

जांच में मिले सबूतों और आरोपियों की पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य सहयोगियों की पहचान कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस रैकेट से जुड़े और लोग गिरफ्त में आ सकते हैं।
इस कार्रवाई से दुर्ग और आसपास के क्षेत्रों में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी। पुलिस ने साफ कहा है कि अवैध लेनदेन और ऑनलाइन ठगी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment