
अरजुंदा कांदुल दुलेश्वर कुमार देवांगन SBI LIFE अमित झिंगराजन MD &CEO के साथ मलेशिया के कुआला लुमपुर में हुवे ग्लोबल कन्वेंशन में हमारे देवांगन समाज के एक छोटे से गांव कांदुल अर्जुन्दा तहसील गुंडरदेही बालोद जिला में रहने वाले दुलेश्वर कुमार देवांगन जो कुछ वर्ष पूर्व SBI लाइफ में इंश्योरेंस सलाहकार के रूप में काम शुरू किया

और दुर्ग शाखा SBI लाईफ इंश्योरेंस में कड़ी मेहनत और लगन के साथ काम करके मात्र 6 महीने में लक्ष्य को प्राप्त कर दुर्ग SBI लाइफ इंश्योरेंस शाखा में अपने नाम का डंका बजाया और वैश्विक स्तर पर अपना नाम दर्ज कराया।

दुलेश्वर कुमार देवांगन जिनको SBI लाईफ इंश्योरेंस के वेस्ट जोन के जोनल डायरेक्टर Mr.R पांडयन भोपाल रीजनल के रीजनल डायरेक्टर Mr.योगेश शर्मा द्वारा JOTC ज्वेल्स ऑफ द क्राउन के खिताब से सम्मानित किया गया ।

JOTC ग्लोबल कन्वेंशन को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष तौर पर बालीवुड के जाने माने एक्टर बोमन ईरानी, प्लेबैक सिंगर शाश्वत सिंह एवम अंकिता गांधी को आमंत्रित किया गया।
जिसकी होस्टिंग :- डायरेक्टर राइटर एनफ्लूसर एक्टर मेघना कौशिक एवम मशहूर रेडियो जॉकी RJ प्रवीण ने शानदार प्रदर्शन करते हुवे किया l

इस उपलब्धि के लिए SBI LIFE दुर्ग शाखा प्रबंधक Mr.चंद्रहास साहू, सीनियर मैनेजर Mr.इंद्र कुमार देवंगन , ग्राम सरपंच प्रतिभा अंगद देवदास, श्रीमती रेखा बाई देवांगन पंच ,श्रीमती ज्योति देवांगन तरुण साहू समस्त ग्रामीण जन युवा सामाजिक कार्यकर्ता दानेश्वर प्रसाद साहू और सभी मित्र साथियों ने ढेर सारी बधाई और अशेष शुभकामनाएं दी है।


Author: Deepak Mittal
