“रायगढ़ में नशीली सिरप की तस्करी का भंडाफोड़: बुलेट और पल्सर पर घूम रहे पांच युवक गिरफ्तार, 110 शीशी WINCEREX जब्त”

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal


रायगढ़। मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त निगरानी रख रही रायगढ़ पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। चक्रधरनगर थाना पुलिस ने ओड़िशा से प्रतिबंधित WINCEREX कफ सिरप की तस्करी कर रायगढ़ में बेचने की फिराक में जुटे पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 110 शीशी नशीली सिरप (11 लीटर)एक बिना नंबर की बुलेट बाइकएक पल्सर बाइक, और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

ऐसे हुई गिरोह की गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश और नगर पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। 21 जून को थाना प्रभारी अमित शुक्ला को सूचना मिली थी कि दो युवक बिना नंबर की बुलेट से ओड़िशा से रायगढ़ की ओर नशीली सिरप लेकर आ रहे हैं।

एमसीएच अस्पताल के पास घेराबंदी कर पुलिस ने संदिग्ध बाइक को रोका, लेकिन युवक भागने लगे। तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया गया।

आरोपियों की पहचान और खुलासे

गिरफ्तार युवकों की पहचान नितिन चौहान (19) और मनीष चंद्रा (19) के रूप में हुई। तलाशी में मनीष के बैग से WINCEREX कफ सिरप की 110 शीशी (मूल्य ₹21,780) बरामद हुई। पूछताछ में नितिन ने बताया कि सिरप वह अपनी बुलेट बाइक से ला रहा था और उनके दो साथी — अमन साहू और भूपेंद्र साहू — पल्सर बाइक से पायलटिंग कर रहे थे ताकि पुलिस से बचा जा सके।

इसके अलावा, लोकेश साहू ने मनीष को ₹26,000 देकर ओड़िशा के कनकतुरा से यह सिरप मंगवाने भेजा था। पुलिस ने सभी तीनों साथियों को भी तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

कानूनी कार्रवाई

पांचों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 274/2025 धारा 21, 29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक अमित शुक्लाएएसआई आशिक रात्रेआरक्षक चंद्रकुमार बंजारेमिनकेतन पटेलशांति मिरी, और सुशील मिंज की सराहनीय भूमिका रही। यह कार्रवाई रायगढ़ पुलिस की प्रतिबद्धता और सतर्कता का उदाहरण है।

गिरफ्तार आरोपी विवरण:

  1. मनीष चंद्रा (19) – खैरा, थाना डभरा, जिला सक्ती

  2. नितिन चौहान (19) – मधुडीपा, थाना बरमकेला, जिला सारंगढ़

  3. भूपेंद्र साहू (28) – साल्हे, थाना सारंगढ़

  4. अमन साहू (24) – कांटापाली, थाना रेंगाली, जिला झारसुगुड़ा, ओड़िशा

  5. लोकेश साहू (27) – पोरथा, थाना सक्ती, जिला सक्ती

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment