चाम्पा,जमुआ के नईटांड निवासी डॉ. रणधीर कुमार शुक्रवार को वियतनाम की राजधानी हनोई पहुंचे, जहां 3 से 6 अक्टूबर तक संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इस वैश्विक सम्मेलन में यूनिसेफ, यूनिस्को, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन, यूनाइटेड नेशन वीमेन, वर्ल्ड फूड प्रोग्राम समेत कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं सहयोग कर रही हैं।
इसमें विश्वभर के सैकड़ों प्रतिनिधि शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति, मानवाधिकार और अन्य वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे। डॉ. कुमार यूनाइटेड नेशंस एजुकेशन, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (यूनेस्को) की ओर से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
इस दौरान वे भारतीय शिक्षा, ज्ञान परंपरा, आदिवासी संस्कृति और कला की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालेंगे तथा “शिक्षा और भारतीय परंपरा के संरक्षण में यूनेस्को की भूमिका” विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।

Author: Deepak Mittal
