राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने अपना हिमोग्लोबिन कराया चेक

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 23 सितंबर को किया जाना है। दिनांक 23 सितंबर को 1 से 19 वर्ष की आयु समूह के बच्चों को तथा 15 से 49 वर्ष प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर कृमि नाशन किया जाना है।

23 सितंबर को दवा से वंचित रहने वालों को 26 सितंबर को मॉप अप दिवस पर एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएगी। इस संबंध में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में न्यू कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई।

बैठक में प्रस्तुतीकरण देते हुए संभागीय समन्वयक एविडेंस एक्शन कपिल कुमार यति ने बताया कि कार्यक्रम मुख्य रूप से एनीमिया मुक्त भारत अभियान पर आधारित है। सभी बच्चों को उम्र के अनुसार 06 माह से 03 वर्ष तक के बच्चों को आयरन सिरप मंगलवार एवं शुक्रवार को घर पर बच्चों के पालको/अभिभावकों द्वारा पिलाई जा रही है।

03 वर्ष से 05 वर्ष तक के बच्चों को आयरन सिरप मंगलवार एवं शुक्रवार को आंगनवाड़ी केंद्र पर आंगनवाड़ी/आशा कार्यकर्ता द्वारा पिलाई जाती है। 05 वर्ष से 10 वर्ष तक के बच्चों (प्राइमरी स्कूल में जाने वाले बच्चों) को आयरन की गुलाबी रंग की गोली स्कूल टीचर द्वारा मंगलवार को भोजन उपरांत अपने समक्ष खिलाई जाती है। 10 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों (कक्षा 06 से कक्षा 12 में पढ़ने वाले बच्चों) को आयरन की नीली रंग की गोली स्कूल टीचर द्वारा मंगलवार को भोजन उपरांत अपने समक्ष खिलाई जाती है।

कलेक्टर राजेश बाथम ने सभी बच्चों का हीमोग्लोबिन परीक्षण कर उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए इसकी नियमित रिपोर्टिंग प्रस्तुत करने को कहा। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूली शिक्षको के प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक करने की बात कही।

कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि जिले के बाजना एवं सैलाना के प्राइवेट स्कूल भी एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत कवर किये गये हैं, शिक्षा अधिकारी बैठक लेकर कार्यान्वयन करवायें। जिन बच्चों को आयरन की गोलियां खिलाई जा रही है, उन बच्चों के उपस्थिति रजिस्टर में निर्देशानुसार मार्किंग करवायें।

एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत बच्चों को एनीमिया मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग समन्वय के साथ काम करे। सभी सी एच ओ सप्ताह में एक बार अपने नजदीकी शासकीय स्कूल में जाकर बच्चों को एनीमिया से बचने के संबंध में परामर्श प्रदान करें। कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने स्वयं हिमोग्लोबिन परीक्षण कराया। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 23 सितंबर के अवसर पर सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, छात्रावास, आदिवासी आश्रम शालाओ, पर गतिविधियां आयोजित कर कृमि मुक्ति के लिए अंतर विभागीय समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर वर्षा कुरील, डॉ राजेश मंडलोई, डॉ प्रमोद प्रजापति, डॉ गौरव बोरीवाल, डीसीएम कमलेश मुवेल सहित टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment