
दंतेवाड़ा : गुरुवार को भीषण अतिवृष्टि से हुए हादसे से पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री प्रदाय करने जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा किरंदुल बंगाली कैम्प पहुंची । जहां उन्हें देखते ही लोग फफक कर रो पड़े ।
पीड़ित परिवार आपबीती बताते हुए अपने आंसू नही रोक पा रहे थे । राहत सामग्री में कंबल साड़ी एवं बच्चो के लिए खाने-पीने की सामग्री प्रदाय की। बाढ़ प्रभावितों से मिलने के बाद तूलिका कर्मा ने किरंदुल में एनएमडीसी के अधिकारियों से मुलाकात किया और प्रबंधन से घटना की पूरी जानकारी ली.
तुलिका कर्मा ने एनएमडीसी प्रबन्धन से सभी पीड़ित परिवारों के लिए पक्का मकान और पुनर्वास के लिए कम से कम 10-10 लाख रुपये मुआवजा जिसे सीधे पीड़ितों के बैंक खाते में देने की मांग की है ।
उन्होंने कहा कि ये बड़ी घटना केवल प्राकृतिक आपदा नही बल्कि लापरवाही भी, इस घटना को जिसने भी देखा सभी के मन मे खौफ बैठा हुआ है लोग सहमे हुए है ।

गनीमत रही कि किसी को जान से हाथ धोना नही पड़ा ,घटना यदि रात को होती तो मंजर और भी भयावह हो सकती थी । हादसे के तत्काल बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सहित अन्य संस्थानों द्वारा पीड़ितों को राहत देने के प्रयास निःसंदेह सराहनीय है इसके बावजूद प्रशासन को पुनः एक बार फिर से पीड़ितों और नुकसान का सर्वे और मूल्यांकन करने की आवश्यकता है ।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127285
Total views : 8131831