
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली – छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन एक दिवसीय मुंगेली दौरा पर रहे। इस दौरान देवांगन समाज द्वारा आयोजित 07 दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव में 03 दिसंबर को माता की दर्शन करने पहुंचे और वहां माता की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
इस दौरान समाज के लोगों ने बैंड बाजे एवं आतिशबाजी करते हुए समाज के लोग कार्यक्रम स्थल पहुँचे।

इस दौरान देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन अधिवक्ता सहित विवेकानंद वार्ड के पार्षद गायत्री आनंद देवांगन एवं समाज के सभी लोगों ने समाज के द्वारा बनाए गए धागा और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन ने समाज की विकास कार्यो को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री को अपनी मांग पत्र सौपी।

जो समाज समय के साथ चलेगा, विकास में वो आगे रहेगा – प्रभारी मंत्री देवांगन जिले के प्रभारी मंत्री श्री देवांगन ने माता परमेश्वरी महोत्सव की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता परमेश्वरी आदि शक्ति माँ है और समाज के कुल देवी है। उन्होंने कहा कि जो समाज समय के साथ चलेगा, विकास में वो आगे रहेगा। देवांगन समाज सभी समाजों को साथ लेकर आगे चलने वाला समाज है।

हम सभी को संगठित प्रयास से अपने पुरखों के सपनों को पूरा करना है। उन्होंने समाज द्वारा रखी गई मांगों को क्रमशः पूर्ण करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर युवाध्यक्ष दुर्गेश देवांगन, शत्रुहन लाल देवांगन, सुदामा देवांगन, अजय, जगदीश, अमरनाथ, अनिल, बलराम, नानू, सूरज, अनिल,ददुआ, लल्ला, रजत, सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Author: Deepak Mittal
