कलेक्टर-एसपी ने दलों को बस में बैठाकर मतदान केन्द्रों की ओर किया रवाना
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली – राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 11 फरवरी को प्रातः 08 से शाम 05 बजे तक होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के तहत नगर पालिका लोरमी के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल लोरमी, नगर पंचायत पथरिया के लिए सांस्कृतिक भवन पथरिया, और नगर पंचायत सरगांव के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल सरगांव में मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया।
इसी तरह नगर पालिका मुंगेली, नगर पंचायत बरेला और जरहागांव के लिए मतदान कर्मियों को शासकीय बी.आर. साव स्कूल परिसर में मतदान सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर राहुल देव ने बी.आर.साव स्कूल परिसर में मतदान दलों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्राथमिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने मतदान कर्मियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आपसी समन्वय स्थापित कर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार एक ही ईवीएम मशीन से अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मतदान कराया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।
उन्होंने पीठासीन अधिकारियों से कहा कि यदि कोई चुनाव प्रक्रिया बाधित करने की कोशिश करता है, तो इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें। साथ ही, उन्होंने मतदान कर्मियों को सुरक्षित मतदान प्रक्रिया की शुभकामनाएं दीं।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बी. आर. साव स्कूल परिसर से नगर पंचायत बरेला के लिए मतदान दलों को बस में बैठाकर रवाना भी किया। इस दौरान अपर कलेक्टर गिरधारी लाल यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेनका प्रधान, एसडीएम मुंगेली पार्वती पटेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
