मामूली कहासुनी से शुरू हुआ मामला सांप्रदायिक तनाव में बदला, पुलिस हालात संभालने में जुटी
अंबिकापुर: सीतापुर थाना क्षेत्र में सोमवार को दो युवकों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने कुछ ही घंटों में बड़ा रूप ले लिया और हालात तनावपूर्ण हो गए। शुरुआत में दोनों युवकों के बीच हुई मारपीट के बाद मामला इतना तूल पकड़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने भिड़ गए।
विवाद बढ़ने के बाद एक पक्ष शिकायत दर्ज कराने थाने पहुँचा, लेकिन वहां भी हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा था। बात आगे बढ़ते-बढ़ते विवाद ने सांप्रदायिक रंग ले लिया, जिसके बाद माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया।
थाने के सामने सड़क पर बैठक कर विरोध, कार्रवाई की मांग तेज
घटना के विरोध में एक पक्ष के लोगों ने थाने के सामने सड़क पर बैठकर पुलिस की कथित एकतरफा कार्रवाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया।
नेशनल हाईवे पर चक्काजाम, यातायात घंटों बाधित
इधर पुलिस की कार्रवाई से नाराज दूसरे पक्ष के लोगों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। इससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह बाधित रहा। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जाम हटवाने और भीड़ को समझाने की कोशिश में जुटे रहे।
पुलिस हालात शांत कराने में लगी, स्थिति पर कड़ी नजर
उधर पुलिस प्रशासन पूरे मामले को शांत कराने में लगा हुआ है। संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और अधिकारियों ने दोनों पक्षों से संयम बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में लाने के प्रयास जारी हैं।
Author: Deepak Mittal









