ताजा खबर

रेल यात्रियों की फिर बढ़ी मुश्किलें, इतनी ट्रेनें हुई रद्द..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर :  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अधोसंरचना विकास के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। बिलासपुर-कटनी रेल लाइन, जो उत्तर भारत को इस क्षेत्र से जोड़ती है, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का एक व्यस्त और महत्वपूर्ण मार्ग है।

रेलवे परिचालन को और सुचारू बनाने के लिए नई रेल लाइनों का निर्माण हो रहा है, जिससे न केवल आधारभूत संरचना में सुधार होगा बल्कि यात्री सुविधाओं और ट्रेनों की समयबद्धता में भी वृद्धि होगी।

बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के अंतर्गत, बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड मॉडिफिकेशन का कार्य 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा। इसके पूरा होने के बाद, ट्रेनों की गति और समयबद्धता में सुधार आएगा।

इस दौरान कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा, जिनका विवरण इस प्रकार है:

रद्द की गई गाड़ियाँ:

1. 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस (30 सितंबर – 11 अक्टूबर)

2. 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस (1-12 अक्टूबर)

3. 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (30 सितंबर – 10 अक्टूबर)

4. 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (2-12 अक्टूबर)

5. 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस (2-11 अक्टूबर)

6. 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस (3-12 अक्टूबर)

7. 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस (1-9 अक्टूबर)

8. 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस (2-10 अक्टूबर)

9. 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (4, 7, 9, 11 अक्टूबर)

10. 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल (5, 8, 10, 12 अक्टूबर)

11. 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस (3, 7, 10 अक्टूबर)

12. 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस (4, 8, 11 अक्टूबर)

13. 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस (4, 8, 11 अक्टूबर)

14. 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस (5, 9, 12 अक्टूबर)

15. 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस (6, 8 अक्टूबर)

16. 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस (7, 9 अक्टूबर)

17. 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस (6 अक्टूबर)

18. 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस (7 अक्टूबर)

19. 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस (3, 10 अक्टूबर)

20. 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस (5, 12 अक्टूबर)

21. 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल (3-11 अक्टूबर)

22. 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (3-11 अक्टूबर)

23. 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल (5, 8, 10, 12 अक्टूबर)

24. 05756 अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (5, 8, 10, 12 अक्टूबर)

25. 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल (2-11 अक्टूबर)

26. 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल (3-12 अक्टूबर)

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियाँ:

1. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस (2-10 अक्टूबर), बरौनी-कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट-गोंदिया मार्ग से चलेगी।

2. 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस (2-10 अक्टूबर), गोंदिया-बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी-बरौनी मार्ग से चलेग.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment