400 से अधिक हितग्राही हुए लाभान्वित, किसानों को केसीसी का किया गया वितरण
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- शासन के निर्देशानुसार जिले के आदिवासी क्षेत्रों के समग्र विकास और वहां निवास करने वाले जनजातियों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के उद्देश्य से ‘धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान’ का आयोजन किया जा रहा है।

इस दौरान पेयजल, विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधार, राशन, पेंशन, वनाधिकार पट्टा, शौचालय, आवास सहित 25 से अधिक शासकीय योजनाओं की जानकारी अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को दी गई तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया, ताकि सरकारी सुविधाएं सीधे उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकें।

शिविरों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि विभिन्न योजनाओं से 400 से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का भी वितरण किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए।


Author: Deepak Mittal
