धमतरी न्यूज़ :आरक्षकों की भर्ती में गड़बड़ी रोकने वाले चीप सिस्टम से निगरानी

आरक्षकों की भर्ती और गड़बड़ी रोकने वाले चीप सिस्टम से निगरानी
Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

धमतरी:  बलौदाबाजार जिले से 1500 अभ्यर्थियों को पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा का पांचवां दिन पुलिस लाईन रूद्री में पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय और भर्ती कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में बुलवाया गया था। जिसमें लगभग 490 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, उनके दस्तावेजों की जांच की गई और नाप जोक की गई, जिसमें 81 अभ्यर्थी अपात्र पाए गए। 409 अभ्यर्थी ही 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद और ऊंची कूद में योग्य पाए गए।

जिन अपात्रों और अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में खामी पाई गई है, वे अपील कर रहे हैं, जिसका पुलिस अधीक्षक धमतरी एवं भर्ती कमेटी लगातार निराकरण कर रहा है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभ्यर्थियों से लगातार ये अपील की जा रही है :-

(01)- उपरोक्त भर्ती पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत है।

(02) छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल भर्ती में पूर्णतः पारदर्शिता बरती जावेगी आप किसी के भी झांसे में न आवें।

(03) यदि कोई अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती हेतु पैसा देते है एवं भर्ती कराने के लिए कोई पैसा लेते है, तो दोनों के उपर कानूनी कार्यवाही की जावेगी और उस अभ्यर्थी को पुलिस भर्ती की प्रक्रिया से अलग किया जावेगा।बड़ी खबर : सरकार ने एक झटके खत्म कर दी बड़ी समस्या, इन लोगों को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान!


Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment