रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम। जिले के जावरा में रविवार को धाकड़ समाज ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। समाज का आरोप है कि पटवारी ने सार्वजनिक मंच से व्यक्ति विशेष को लेकर टिप्पणी करते हुए पूरे समाज के प्रति आपत्तिजनक बात कही है, जिससे समाज आहत हुआ है।
गुस्साए समाजजनों ने घंटाघर चौराहे पर पटवारी का पुतला दहन कर नारेबाजी की। इसके बाद सिटी थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की।
समाज के प्रतिनिधि राजेश धाकड़ (आर.डी.) और दशरथ कसानिया ने बताया कि पटवारी की टिप्पणी से धाकड़ समाज को मानसिक प्रताड़ना हुई है। पूरे समाज की भावना आहत हुई है, इसलिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई आवश्यक है।
बताया जा रहा है कि रतलाम में भी धाकड़ समाज के लोगों ने इसी तरह विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी पर कार्रवाई की मांग की।

Author: Deepak Mittal
