जिले के मंदिरों में 3900 से अधिक मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली – मुंगेली शहर में चैत्र नवरात्र का पर्व पूरे उत्साह से मनाया जा रहा है। वही जगह-जगह भगवा ध्वज लगे है। मंदिरों में पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है और माता रानी के दर्शन के लिए शहर के प्रमुख मंदिरों में पहुॅच रहे है।
इस वर्ष जिले के मंदिरों में 3900 से अधिक मनोकामना कलश भी श्रद्धालुओं द्वारा प्रज्जवलित करवाये गए हैं। जिसमें खर्रीपारा काली माई वार्ड में विराजमान मॉ काली मंदिर में फूलवारी 58 वहीं अखण्ड ज्योति कलश 193 कलश प्रज्जवलित है।

इसी तरह पण्डरिया रोड़ स्थित पुराना पानी टंकी के पास विराजमान मॉ अगारमोती मंदिर में 30 ज्योति कलश, शक्ति मंदिर में 884 ज्योति, हथनीकला मंदिर में 173 ज्योति कलश घी व 1034 ज्योति कलश, गीधा स्थित मॉ काली मंदिर में 262 ज्योति कलश, दाऊपारा स्थित बड़े महामाया मंदिर में 351 ज्योति कलश, सोनार पारा स्थित महामाया मंदिर में 531, मल्लाह पारा स्थित महामाया मंदिर में 78 और सेतगंगा में विराजमान महामाया मंदिर में 15 घी एवं 373 ज्योति कलश प्रज्जवलित किया गया।
मुंगेली से कोमल देवांगन ने बताया कि हिन्दू नववर्ष एवं नवरात्र पर्व सहित अन्य सभी त्यौहार को शहरवासी बड़े धूमधाम से मनाते है। मंदिरों को भव्य रूप से सजाया जाता है, दीपों और फूलों की जगमगाहट से माहौल भक्तिमय हो जाता है। श्रद्धालु माता के चरणों में नारियल, चुनरी, मिठाई और फूल चढ़ाकर अपनी मनोकामनाएं व्यक्त करते हैं। भजन-कीर्तन, जागरण और विशेष आरती का आयोजन भी किया जाता है, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और आस्था का माहौल बन जाता है। सुरक्षा और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए जाते हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के दर्शन कर सकें।
