सांसद खेल महोत्सव: भाटापारा में विकासखंड स्तरीय आयोजन सम्पन्न

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 खिलाड़ियों और कोचों का हुआ सम्मान, वृक्षारोपण भी कार्यक्रम का हिस्सा

बलौदाबाजार-भाटापारा में सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय खेल स्पर्धा का समापन समारोह गुरुकुल स्कूल तरेंगा में संपन्न हुआ। समापन समारोह में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विभिन्न खेल विधाओं में विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया, वहीं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोच, पीटीआई और साहित्यकारों को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया।

कार्यक्रम में सांसद अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए पूरे देश में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर लोकसभा क्षेत्र में लगभग 80 हजार खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया, जिनमें बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के करीब 33 हजार खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने खेल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि मानसिक प्रसन्नता भी देते हैं।

पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव से ग्रामीण प्रतिभाएँ सामने आएंगी और खेल का स्तर सुधरेगा। इस पहल से खेल के प्रति लोगों में रुचि बढ़ेगी और खिलाड़ी आगे राष्ट्रीय एवं ओलंपिक स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment