दिल्ली को मिला पहला शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, CM रेखा गुप्ता करेंगी उद्घाटन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 तक मिलेंगी मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं, 14 इन-हाउस टेस्ट और 79 आउटसोर्स जांच की सुविधा

नई दिल्ली – दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार की 100 दिनों की उपलब्धियों में एक नया नाम जुड़ गया है। तीस हजारी कोर्ट परिसर में राजधानी का पहला शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (AAM) बनकर तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन 31 मई (शनिवार) को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करेंगी।

मोहल्ला क्लिनिक’ से ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ तक का सफर

27 साल बाद सत्ता में लौटी भाजपा सरकार ने आम आदमी पार्टी की प्रमुख स्वास्थ्य योजना ‘मोहल्ला क्लिनिक’ को नए स्वरूप में प्रस्तुत किया है। अब इन्हें ‘शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ के रूप में अपग्रेड किया जा रहा है।
रेखा गुप्ता सरकार ने 1,139 आरोग्य मंदिरों की योजना को मंजूरी दी है, जिसके लिए ₹1,749 करोड़ का बजट तय किया गया है।

स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव – क्या मिलेगा यहां?

  • 14 इन-हाउस टेस्ट: जैसे ब्लड शुगर, यूरिन, हीमोग्लोबिन आदि की रिपोर्ट 30 मिनट में उपलब्ध

  • 79 आउटसोर्स टेस्ट: अधिक जटिल जांच जैसे एक्स-रे, थायरॉइड, लिवर फंक्शन आदि

  • नेशनल वैक्सीनेशन प्रोग्राम से सीधा जुड़ाव

  • फैमिली प्लानिंग कंसल्टेंसी और गर्भावस्था से जुड़ी चिकित्सा सेवाएं

  • योग कक्षाएं: हर सोमवार और शुक्रवार

  • वेलनेस और काउंसलिंग सेवाएं

 कौन-कौन रहेगा तैनात?

  • MBBS डॉक्टर (इंचार्ज)

  • नर्स

  • मल्टी पर्पस वर्कर

  • सफाईकर्मी

🕘 समय: रोजाना सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक
💰 फीस: संपूर्ण रूप से मुफ्त

CM रेखा गुप्ता की योजना

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था:

“दिल्ली की जनता को मुफ्त, गुणवत्ता वाली और समय पर स्वास्थ्य सेवाएं देना हमारी प्राथमिकता है। यह सिर्फ नाम बदलना नहीं है, बल्कि सेवा की गुणवत्ता में बड़ा सुधार है।”

तीस हजारी से होगी शुरुआत, 33 और केंद्र जल्द

उद्घाटन के दिन दिल्ली सरकार 33 अन्य नए AAM केंद्रों की भी शुरुआत करेगी, जो अलग-अलग जिलों में स्थित होंगे। प्रत्येक केंद्र को वेलनेस, डायग्नोस्टिक्स और प्रिवेंटिव केयर का कॉम्बिनेशन माना जा रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *