अगले साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त इलाज की घोषणा की। पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में उनकी पार्टी की सत्ता बरकरार रहने पर 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का ‘संजीवनी योजना’ के तहत मुफ्त इलाज किया जाएगा।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “अब आपका ख्याल रखना हमारा कर्तव्य है। आप लोगों ने देश को आगे ले जाने के लिए कड़ी मेहनत की है।”आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को संजीवनी योजना के तहत प्राइवेट और सरकारी दोनों अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा…इलाज की लागत की कोई ऊपरी सीमा नहीं होगी।”
उन्होंने आगे कहा, “इसके लिए रजिस्ट्रेशन एक-दो दिन में शुरू हो जाएगा…AAP कार्यकर्ता रजिस्ट्रेशन के लिए आपके घर आएंगे। वे आपको एक कार्ड देंगे, इसे संभाल कर रखना। चुनाव के बाद हम सत्ता में आएंगे, तो इस नीति को लागू किया जाएगा।”
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं। केजरीवाल ने पुष्टि की है कि वह आगामी चुनाव में अपनी नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि मुख्यमंत्री आतिशी अपनी कालकाजी सीट से चुनाव लड़ेंगी।
कब होंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव?
दिल्ली चुनावों की तारीखें जल्द ही सामने आ सकती हैं, क्योंकि भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने इस हफ्ते तैयारी की बैठक बुलाई है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस बैठक के बाद तारीखें जारी होने की संभावना है।
इससे पहले, केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की थी, और उनकी पार्टी के सत्ता में लौटने पर मासिक सहायता 1,000 रुपए से बढ़ाकर 2,100 रुपए करने का वादा किया था।

Author: Deepak Mittal
