दल्लीराजहरा पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन — दो दिन में 7 आरोपी गिरफ्तार, पूर्व पार्षद भी सलाखों के पीछे

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दल्लीराजहरा पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन — दो दिन में 7 आरोपी गिरफ्तार, पूर्व पार्षद भी सलाखों के पीछे

दल्लीराजहरा,, दल्लीराजहरा पुलिस ने महज़ दो दिनों के भीतर अवैध शराब बिक्री, आम जगह पर शराब सेवन और सट्टा पट्टी लिखने के मामलों में 7 आरोपियों को दबोच लिया। इनमें एक पूर्व पार्षद भी शामिल है।

बड़ी बरामदगी
40 पौवा देशी प्लेन शराब और एक स्कूटी जप्त
लाखों की सट्टा पट्टी और ₹8100 नगद बरामद
चार लोगों पर आम जगह पर शराब पीने की कार्रवाई

कार्रवाई की पृष्ठभूमि
दुर्ग रेंज आईजी राम गोपाल गर्ग के आदेश पर, बालोद एसपी योगेश पटेल, एएसपी मोनिका ठाकुर और सीएसपी राजहरा डॉ. चित्रा वर्मा के निर्देशन में, थाना प्रभारी दल्लीराजहरा निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में अवैध जुआ, सट्टा और शराब के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है।

दल्लीराजहरा पुलिस का साफ संदेश — अवैध कारोबार और शराबखोरी करने वालों के लिए सलाखें ही मंज़िल, चाहे वह आम नागरिक हो या पूर्व पार्षद।

प्रकरण 1: लाखों की सट्टा पट्टी के साथ पूर्व पार्षद गिरफ्तार

12 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सब्जी मंडी चिखलाकसा के चबूतरे पर छापा मारा। यहां बबला खापर्डे (पूर्व पार्षद), पिता स्व. सेखू राम, उम्र 47 वर्ष, निवासी वार्ड 24 राजहरा, को अंकों पर दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया। पूरा पार्षद रहा है अपने आप को सटोरिया किंग से कम नहीं समझता रहा है,,

कब्जे से:,एक डाट पेन,दो लाइलिंग कागजों में सट्टा पट्टी,₹500, ₹200, ₹100, ₹50 के नोटों में कुल ₹8100 नगद
मामला छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

प्रकरण 2: 40 पौवा देशी शराब के साथ दो तस्कर धराए

उसी दिन, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आईटीआई के पास घेराबंदी कर विजय बख्शी (39 वर्ष) और चुम्मन लाल कोसरे (33 वर्ष), दोनों निवासी वार्ड 27 इंदिरा नगर राजहरा, को पकड़ा।
कब्जे से:
मोटर साइकिल टीवीएस एक्टिवा (CG 24 U 9625)

40 पौवा देशी प्लेन शोले शराब (7.200 BL) — कीमत ₹3200

वाहन कीमत ₹40,000
कुल बरामदगी ₹43,200।
मामला धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

प्रकरण 3: चार व्यक्ति आम जगह पर शराब पीते गिरफ्तार

11 अगस्त 2025 को अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए चार लोगों को पकड़ा गया:

1. कृष्णा साहू (47 वर्ष), वार्ड 1, बाबा वार्ड राजहरा
2. कुशलदास (30 वर्ष), वार्ड 7 राजहरा
3. विश्वजीत जायसवाल उर्फ मोंटी (32 वर्ष), वार्ड 21 शास्त्री नगर राजहरा
4. चंद्रशेखर माथनकर (41 वर्ष), वार्ड 4 टेबलर सेट राजहरा
इन पर धारा 36(च)1 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम,,इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, सउनि विजय जगत, प्र.आर. संतराम मंडावी, आर. छन्नु बंजारे, सुरेन्द्र देशमुख और दीपक यादव की अहम भूमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment