साइकिल से शिक्षा की राह बनेगी आसान: केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

पीएमश्री बी.आर.साव स्कूल में 73 छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती साइकिल वितरित

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली : छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत जिला मुख्यालय के पीएमश्री बी.आर.साव शासकीय हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज एक भव्य समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की रूपरेखा में दीप प्रज्वलन से शुभारंभ, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का मुख्य संबोधन, स्थानीय विधायक एवं अन्य गणमान्यजनों की उपस्थिति और अंत में 73 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण शामिल रहा।

इस पहल से ग्रामीण लड़कियों की शिक्षा को नई गति मिलेगी।केंद्रीय राज्यमंत्री श्री साहू ने संबोधन में जोर देकर कहा कि “साइकिल से शिक्षा की राह आसान बनेगी।” उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इनका लक्ष्य हर विद्यार्थी तक शिक्षा की आसान पहुँच सुनिश्चित करना है। श्री साहू ने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

स्थानीय विधायक पुन्नूलाल मोहले ने भी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।समारोह में जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय, गणमान्य नागरिक दीनानाथ केशरवानी, नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला एवं उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों की मौजूदगी में साइकिल वितरण के दौरान छात्राओं में उत्साह का संचार हुआ। यह योजना न केवल परिवहन सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि स्कूल ड्रॉपआउट दर को कम करने में भी सहायक सिद्ध होगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment