ग्राहकों ने Tata को छोड़ इस इलेक्ट्रिक कार को बनाया पहली पसंद, सिंगल चार्ज में चलेगी 332km

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Best EV in India: देश में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगातार बनी हुई है। कुछ समय पहले तक टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों की खूब मांग थी, लेकिन पिछले कुछ समय से सेल में गिरावट देखने को मिली है।

ऐसे में दो महीने पहले लॉन्च हुई MG Windsor EV ग्राहकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में सफल हो गई है। लॉन्च के बाद से ही इस गाड़ी की डिमांड लगातार बढ़ी है। इस समय यह कार ग्राहकों की पहली पसंद बन गई है। पिछले महीने Windsor EV की 3,146 यूनिट्स की बिक्री हुई। बिक्री के मामले में इस गाड़ी में टाटा पंच EV, नेक्सन EV, टियागो EV, टिगोर EV और कर्व EV को भी पीछे छोड़ दिया। आपको बात दें कि अक्टूबर, 2024 में एमजी विंडसर EV ने 3,116 यूनिट बिक्री करके देश की टॉप-सेलिंग कार बन गई थी। MG इस समय भारत में Comet EV, Windsor EV, ZS EV समेत Astor, Hector और Gloster जैसी SUV बेचती है। आइए जानते हैं Windsor EV के बारे में।

कीमत और ऑफर्स

MG Windsor EV की एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन, इस कीमत में बैटरी की लगात शामिल नहीं है। MG अपनी EV रेंज के लिए BaaS प्रोग्राम लेकर आई है। इसके जरिए ग्राहक बैटरी को अलग से किराए पर ले सकते हैं। जिसके लिए 3.50 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से आपको पैसा देना होगा। कीमत के मामले में यह SUV बेहतर ऑप्शन है। इस गाड़ी ने अपने डिजाइन, रेंज, स्पेस और कीमत के दम पर ग्राहकों को लुभा रही है। सोर्स के मुताबिक पेट्रोल-डीजल कार की जगह अब लोग इसे खरीदना पसंद कर रहे हैं। MG को उम्मीद है कि दिसम्बर में भी इसकी बिक्री काफी बेहतर रहने की उम्मीद है।

सिंगल चार्ज में दिल्ली से जयपुर

बैटरी और रेंज की बात करें तो MG Windsor EV में 38kWh का बैटरी पैक मिलता है जो 45kW DC चार्जर और फास्ट चार्जिंग से लैस है । सिंगल चार्ज में 332 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है । फास्ट चार्जिंग सिस्टम की मदद से बैटरी सिर्फ 55 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है।

फीचर्स की भरमार

Windsor EV की सीटें और स्पेस इसके प्लस पॉइंट्स हैं। इस कर में 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, इसके साथ ही इसमें फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गये हैं। सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की सुविधा मिलती है। लम्बी दूरी के लिए इससे बेहतर इलेक्ट्रिक कार फिलहाल कोई और नहीं है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

December 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

Leave a Comment