सुकमा, 8 जुलाई 2025: नक्सल प्रभावित गांव बडेकेडवाल में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की 217वीं बटालियन ने न सिर्फ सुरक्षा का दायित्व निभाया, बल्कि सेवा और सहयोग का हाथ बढ़ाकर ग्रामीणों का दिल भी जीत लिया। सलातोंग कैंप से जुड़े ए और सी समवाय के सहयोग से आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम और चिकित्सा शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।
शिविर में मिली ये सुविधाएं:
-
निःशुल्क चिकित्सा जांच और उपचार
-
ज़रूरी दवाओं का वितरण
-
रेडियो और रोज़मर्रा की उपयोगी सामग्री का वितरण
मानवता का संदेश:
डॉ. मनदीप सिंह, सहायक कमांडेंट रवि शर्मा और अधिकारी जीडी थोराट व अनंता कलोवा की टीम ने न केवल मेडिकल सेवा दी, बल्कि विश्वास और अपनापन भी बांटा।
द्वितीय कमान अधिकारी नीर सिंह मीना ने ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं से जुड़ें और विकास की मुख्यधारा में कदम रखें।
“CRPF केवल बंदूक नहीं, भरोसा लेकर आती है” — द्वितीय कमान अधिकारी, नीर सिंह मीना
इस पहल ने साबित कर दिया कि CRPF सिर्फ ऑपरेशन नहीं करती, बल्कि दिलों को जोड़ती है। जहां पहले गोली की आवाज थी, अब वहां सेवा और संवाद की गूंज है।
