बिलासपुर रेंज में अपराध समीक्षा बैठक संपन्न

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने 31 दिसंबर तक सभी लंबित प्रकरण निपटाने के दिए निर्देश

बिलासपुर: वर्ष 2025 के समापन से पहले बिलासपुर पुलिस रेंज की व्यापक अपराध समीक्षा बैठक 3 दिसंबर को आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पुलिस महानिरीक्षक (IG) डॉ. संजीव शुक्ला ने की। बैठक में रेंज के सभी पुलिस अधीक्षक शामिल हुए, जहां लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायतों, विभागीय जांच और अन्य अनसुलझे मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई।

31 दिसंबर तक लंबित प्रकरण निपटाने का लक्ष्य

आईजी शुक्ला ने स्पष्ट निर्देश दिए कि 31 दिसंबर 2025 तक सभी लंबित मामलों के निराकरण को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने थानों में महिलाओं और बच्चों से संबंधित प्रकरणों में तुरंत संज्ञान लेने और विधिसम्मत कार्रवाई करने को कहा। साथ ही गंभीर अपराधों की विवेचना लगातार जारी रखने पर भी जोर दिया।

नए पोर्टलों की समीक्षा

बैठक में नवीन कानूनों के अंतर्गत उपयोग हो रहे विभिन्न पोर्टलों की समीक्षा की गई, जिनमें शामिल हैं—

  • ई-साक्ष्य

  • ई-संमस

  • नेटग्रिड

  • क्राइमेक

  • समन्वय पोर्टल

  • I.O. मितान

  • NCCRP पोर्टल

जिलों द्वारा इन पोर्टलों पर की जा रही कार्रवाई का आकलन किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

सड़क दुर्घटनाओं और गंभीर अपराधों पर फोकस

बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने प्रभावी कदम उठाने, पशु तस्करी पर रोक लगाने और आबकारी तथा NDPS मामलों में जप्त वाहनों को राजसात कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही अवैध शराब की सप्लाई, जुआ-सट्टा और संगठित अपराधों पर सख्त कार्रवाई करने पर बल दिया गया।

जप्त मादक पदार्थों को 31 दिसंबर से पहले नष्ट करने के आदेश भी जारी किए गए।

संपत्ति संबंधी अपराधों पर विशेष निर्देश

आईजी ने कहा कि संपत्ति संबंधी अपराधों का त्वरित पंजीयन सुनिश्चित किया जाए और अपहृत संपत्ति की शत-प्रतिशत बरामदगी का लक्ष्य रखा जाए। चोरी के मामलों में टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया।

प्रशासनिक कार्यों में भी तेजी

  • लंबित पासपोर्ट और चरित्र सत्यापन प्रकरणों को वर्षांत तक निपटाने के निर्देश

  • बीट पुलिसिंग की समीक्षा और इसके प्रभावी पालन पर जोर

  • अनुशासनहीनता पर त्वरित कार्रवाई करने की हिदायत

  • सीएसपी एवं एसडीओपी को नियमित टास्क देकर पर्यवेक्षण मजबूत करने पर जोर

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

बैठक में प्रमुख रूप से शामिल रहे—

  • एसएसपी बिलासपुर रजनेश सिंह

  • एसपी रायगढ़ दिव्यांग पटेल

  • एसपी कोरबा सिद्धार्थ तिवारी

  • एसपी सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंजनेय वार्ष्णेय

  • एसपी जीपीएम सुरजन राम भगत

  • एसपी सक्ती प्रफुल्ल ठाकुर

  • एएसपी जांजगीर-चांपा उमेश कश्यप

  • एएसपी मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा

  • रेंज कार्यालय से एएसपी मधुलिका सिंह

बैठक में वर्षांत से पहले अपराध नियंत्रण, पारदर्शिता एवं प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment