रायपुर के कुख्यात सूदखोर हिस्ट्रीशीटरों पर शिकंजा कसता जा रहा है। राजधानी रायपुर में लंबे समय से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। कोर्ट ने पुलिस की संपत्ति कुर्की याचिका को मंज़ूरी दे दी है और रायपुर कलेक्टर को चार संपत्तियों की कुर्की के लिए प्रतिवेदन भेजा गया है।
अंतिम चेतावनी:
कोर्ट ने तोमर बंधुओं को कल (अल्टीमेटम की अंतिम तारीख) तक कोर्ट में पेश होने का मौका दिया है। यदि वे पेश नहीं हुए, तो उनकी संपत्तियां सरकारी कब्जे में ले ली जाएंगी।
🔍 अब तक की कार्रवाई:
-
दोनों आरोपियों पर ₹5,000 का इनाम घोषित
-
पत्नियां पहले ही जेल में
-
घर से बरामद अवैध हथियार
-
दर्ज हैं कई सूदखोरी और धमकी के मामले
👮♂️ पुलिस का कहना है:
तोमर बंधु लंबे समय से सूदखोरी के धंधे में लिप्त हैं और कइयों को महंगी ब्याज दरों पर फंसा चुके हैं। कर्जदारों से धमकी और हिंसा के जरिए वसूली करते थे।
मुख्य बिंदु एक नजर में:
🔸 कोर्ट ने कुर्की याचिका को दी मंज़ूरी
🔸 रायपुर कलेक्टर को भेजा गया प्रतिवेदन
🔸 कल तक पेश नहीं होने पर संपत्ति जब्त
🔸 दोनों भाइयों पर अपराधों की लंबी फेहरिस्त
🔸 ₹5,000 का इनाम घोषित
🔸 पुलिस पहले ही दे चुकी है कई दबिश

Author: Deepak Mittal
