रायपुर।
रायपुर नगर निगम के भाजपा पार्षद दल ने रविवार को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से सौजन्य भेंट की। यह मुलाकात नया रायपुर स्थित डिप्टी सीएम के निवास में हुई।
नगर निगम की मेयर मीनल चौबे ने मुलाकात की जानकारी अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से साझा की। उन्होंने लिखा —
“आज भाजपा पार्षद दल के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के निवास में सौजन्य भेंट कर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। शहर के समग्र विकास, जनसुविधाओं के विस्तार एवं निगम कार्यों की प्रगति को लेकर सार्थक चर्चा हुई।”
मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर नगर निगम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि राज्य सरकार शहर के समग्र विकास कार्यों में हरसंभव सहयोग करेगी।
बैठक में शहर में चल रहे सफाई अभियान, सड़क निर्माण, जलापूर्ति, और नागरिक सुविधाओं के विस्तार जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई। पार्षद दल ने उपमुख्यमंत्री से इन योजनाओं को और गति देने का अनुरोध किया।
Author: Deepak Mittal









