बिलासपुर: कोयले के कारोबार में अधिक मुनाफा दिलाने का लालच देकर उज्जैन के एक कारोबारी से 1 करोड़ 13 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के मामले में सरकंडा पुलिस ने दंपती सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने निवेश के बदले मुनाफा देने का झांसा देकर रकम हड़प ली थी।
पुलिस के अनुसार, मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के आगर रोड निवासी अरविंद सिंह पवार पिता राजेन्द्र सिंह इस ठगी का शिकार हुए। वे गुरु प्रकाश बॉयो फ्यूल, गुरु एग्रो ब्रिकेट्स और प्रकाश लोक बॉयो फ्यूल के नाम से कारोबार करते हैं। मार्च 2025 में कारोबारी सिलसिले में वे बिलासपुर आए थे। इसी दौरान राजस्व कॉलोनी, सरकंडा निवासी अतीक उर रहमान उर्फ राजा खान (37) उनसे सेंट्रल प्वाइंट होटल में मिला और कोयला कारोबार में निवेश करने पर अधिक मुनाफे का प्रस्ताव दिया।
आरोपी राजा खान ने बताया कि उसके परिचित नहरू उर्फ नेहरू साहू (37) और उसकी पत्नी सोनम कश्यप (26) बड़े पैमाने पर कोयले का कारोबार करते हैं। इसके बाद अरविंद सिंह की दोनों से मुलाकात कराई गई। सोनम कश्यप ने खुद को सुपर कोल ट्रेडिंग कंपनी और नहरू साहू ने एसएस कोल ट्रेडिंग का प्रोपराइटर बताया। आरोपियों ने दावा किया कि निवेश पर प्रति टन 200 से 500 रुपये तक का मुनाफा मिलेगा, जो पांच दिन के भीतर दे दिया जाएगा।
आरोपियों की बातों पर विश्वास कर अरविंद सिंह ने अपनी फर्म के खाते से कुल 1 करोड़ 13 लाख 10 हजार रुपये ट्रांसफर किए। लेकिन तय समय में कोई लाभ नहीं दिया गया। बार-बार मांग करने पर आरोपियों ने केवल 61 लाख 2 हजार 626 रुपये लौटाए, जबकि शेष 67 लाख 97 हजार 374 रुपये वापस नहीं किए।
पीड़ित की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। टीआई प्रदीप आर्य के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए अतीक उर रहमान उर्फ राजा खान, नहरू साहू और सोनम कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141822
Total views : 8154232