आज संविधान दिवस है और देश संविधान की 75वीं सालगिरह मना रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगी. इसके साथ ही भारत के संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाले समारोह की शुरुआत होगी.
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति भी दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला स्वागत भाषण देंगे.
इस अवसर पर भारतीय संविधान की खूबियां, इसके निर्माण और ऐतिहासिक यात्रा से जुड़ी एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, सालभर चलने वाले समारोह की टैगलाइन ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ होगी. रिजिजू ने कहा, राष्ट्रपति के साथ भारत और विदेशों में भी लोग संविधान की प्रस्तावना पढ़ेंगे.
26 जनवरी 1950 को लागू किया गया संविधान
संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को संविधान को अपनाया था. बाद में इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया. सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय ने 19 नवंबर 2015 को एक अधिसूचना जारी की थी. इसमें कहा गया था कि 26 नवंबर को हर साल ‘संविधान दिवस’ के तौर पर मनाया जाएगा. इसका मकसद नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रोत्साहन के तौर पर मनाया जाना है.
क्या कार्यक्रम होंगे?
– संविधान की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित एक स्मारक सिक्का और टिकट जारी किया जाएगा.
– ‘भारत के संविधान का निर्माण: एक झलक’ और ‘भारत के संविधान का निर्माण और इसकी गौरवशाली यात्रा’ शीर्षक वाली पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा.
– भारत के संविधान की कला को समर्पित पुस्तिका का विमोचन होगा.
– भारत के संविधान को संस्कृत में प्रतियां जारी की जाएंगी.
– भारत के संविधान की मैथिली में प्रतियां जारी की जाएंगी.
कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अलावा केंद्रीय मंत्री, संसद सदस्य और अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे. सेंट्रल हॉल के अलावा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में राज्यपाल, उपराज्यपाल और मुख्यमंत्रियों के विशेष कार्यक्रम होंगे.
निकाली जाएगी स्वाभिमान यात्रा
केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि संविधान के निर्माण में बीआर अंबेडकर के योगदान का प्रचार करने के लिए पंचायतों को अगले साल 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक संविधान स्वाभिमान यात्रा निकालने के लिए कहा गया है. ये यात्राएं एससी/ एसटी आबादी के उच्च घनत्व वाले गांवों और प्रत्येक पंचायत के प्रमुख इलाकों में आयोजित की जाएंगी.Cabinet Meeting: बदल जाएगा Pan Card…देश को मिलेगा नया डिजिटल पहचान पत्र, जानें क्या होंगे फायदेंं