भिलाई: छावनी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में एक मछली व्यवसायी सूरज सिंह के घर पर जानलेवा हमला हुआ। जब सूरज घर पर नहीं था, तब उसके घर पर आए कुछ गुंडों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की और घबराए लोगों को डराने के लिए सड़क पर हवाई फायरिंग की।
घटना के दौरान सूरज की पत्नी गोल्डी सिंह, बच्चे और मां घर पर मौजूद थे। गोल्डी ने बताया कि करीब रात 8 बजे, किचन की खिड़की से बाहर देखने पर उसने देखा कि दो बाइक पर सवार 4-5 बदमाश तलवार और डंडे लेकर आए थे। उनके साथ रविशंकर नामक युवक भी था, जो पहले सूरज के साथ मछली व्यवसाय करता था। कुछ समय पहले व्यापारिक विवाद के कारण दोनों के बीच संबंध टूट गए थे।
रविशंकर के हाथ में पिस्तौल थी और वह दरवाजा जोर-जोर से पीटने लगा। गोल्डी ने बताया कि उसने रविशंकर को बताया कि सूरज घर पर नहीं है, लेकिन रविशंकर गुस्से में बोलने लगा कि सूरज को बाहर निकालो, वह उसे मार डालेगा। इससे परिवार के सदस्य डर के मारे अंदर छिप गए।
जब दरवाजा नहीं खुला तो रविशंकर और उसके साथी गाली-गलौज करते हुए सड़क पर हवाई फायरिंग करने लगे और फिर वहां से चले गए।
पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है, जबकि मुख्य आरोपी रविशंकर अभी फरार है। छावनी थाना की प्रभारी निरीक्षक मोनिका पांडेय ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Author: Deepak Mittal
