रायपुर/दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने AICC में बैठे नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि करोड़ों रुपये लेकर टिकट बांटे गए, और जिन नेताओं को आलाकमान ने टिकट दिया, उनके बारे में स्थानीय कार्यकर्ताओं के बीच कोई पूछ-परख नहीं थी।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार, सिर फुटौव्वल की स्थिति बन गई है। AICC द्वारा भेजे गए प्रभारी, पर्यवेक्षक और ऑब्जर्वर सभी का बिहार के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि आलाकमान की गलत सोच और “पैसा खाऊ नेताओं” के चलते ही कांग्रेस को शर्मनाक हार मिली।
भूपेश बघेल और उनके समर्थकों के खिलाफ भी कार्यकर्ता खुलकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि अगर ऐसा ही चलता रहा, तो पूरा देशभर में जमीनी स्तर के कार्यकर्ता आलाकमान के खिलाफ खुलकर बोलने लगेंगे, और यह संघर्ष अभी शुरुआत है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120302
Total views : 8120551