मुंगेली : प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के निर्देश एवं जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पथरिया द्वारा आज दिनांक 12 जून गुरुवार को “शिक्षा न्याय सभा एवं बीईओ कार्यालय घेराव” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शिक्षा से संबंधित समस्याओं और प्रशासनिक अनियमितताओं के विरुद्ध आवाज उठाना है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जगतगुरु माननीय गुरु रुद्र कुमार जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री एवं जिला प्रभारी आलोक सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा,छत्तीसगढ़ शासन के पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रत्याशी थानेश्वर साहू, मुंगेली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी संजीत बनर्जी,
कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष आत्मसिंह क्षत्रिय भी शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी, पूर्व सांसद-विधायकगण, जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी, जनपद एवं ग्राम पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, बूथ, जोन, सेक्टर के पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, किसान कांग्रेस, एनएसयूआई समेत कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के सदस्य आमंत्रित किया गया हैं।
