
राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ में आने जाने वाले भारी वाहन ,माल वाहक,दर्शनार्थी,पर्यटक सभी की संख्या में खासी वृद्धि हुई है। जिसे लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विजय राज सिंह के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी को ज्ञापन सौपा गया हैं ।
विजय राज ने बताया की डोंगरगढ़ के मुख्य मार्ग में कुछ अनिवार्य सुविधाओं की आवश्यकता है, जो कि डोंगरगढ़ के नागरिकों एवं आने जाने वाले सभी आगंतुकों का मार्ग प्रशस्त रहे तथा दुर्घटना से लोग सुरक्षित रहे। जिसमें से कुछ आवश्यक मांग हम लोगों ने प्रशासन से रखा है जो की जन हित में है.
जैसे खैरागढ़ से चिचोला मार्ग यह मार्ग नए शासकीय अस्पताल , इंडेन गैस एजेंसी , स्कूलों के सामने, सब्जी मंडी के सामने,तहसील कार्यालय के पास एक साइन बोर्ड लगाना चाहिए चार चक्का, दो पहिया वाहन से चलने वाले लोगों को पता होना चाहिए यह मार्ग शहर की खतरनाक मार्ग हैं। यहां अकसर दर्दनाक घटनाएं होती है।
बोरतलाव चौक,थाना चौक, ओवर ब्रिज के पास(डिवाइड रोड के लिए)मुरमुंदा के पास, अंडर ब्रिज के नीचे उक्त सभी बोर्ड में डोंगरगढ़ के मुख्य स्थानों का नाम अंकित किया जाए। जैसे–रेलवे स्टेशन,मां बम्लेश्वरी मंदिर इत्यादि। साथ ही सभी जगहों पर स्पीड कंट्रोल बोर्ड या स्पीड ब्रेकर का होना भी अतिआवश्यक हैं
लोगों को दुर्घटना से बचाने हेतु। शहर के सभी मुख्य स्थानों पर तथा राजनांदगांव की ओर से आने वाले भारी वाहन मां बम्लेश्वरी मंदिर के सामने से गुजरते हैं और गौशाला के समीप लगे पोल पर अटक जाते हैं इसलिए इनका शहर में प्रवेश पर रोक लगाने की व्यवस्था भी होनी चाहिए।
शहर के मुख्य मार्ग पर सफेद पट्टी से मार्ग चिन्हानित भी किया जाना चाहिए। भारी वाहन के दबाव के कारण बरसात से हुए मार्ग में भारी गड्डे को भरा जाए। इन सब मांगो को लेकर आज हमारी पार्टी ने ज्ञापन सौंपा है और प्रशासन से इन मांगों को पूरा करने को कहा हैं। आम जनता को रोड़ दुर्घटना से बच जाएं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127285
Total views : 8131831