रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोंटा में जादू-टोने के शक में 5 लोगों की निर्मम हत्या और कवर्धा जिले के लोहारीडीह में हुए हत्याकांड मामले ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है.
इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस ने दो अलग-अलग 6 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. समिति के सदस्यों को इन घटनाओं की तह तक जाने और रिपोर्ट सौंपने की जिम्मेदार सौंपी गई है.

जांच समिति का गठन पीसीसी चीफ दीपक बैज ने किया है.

