थाना गुरूर, जिला बालोद (छ.ग.) | दिनांक 14.08.2025
हाई स्कूल मोखा में हुई कम्प्युटर चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी गई सम्पत्ति बरामद की। चोरी का मामला 11-12 अगस्त की दरमियानी रात को सामने आया था।
मामले का संक्षिप्त विवरण
प्रार्थी नरेन्द्र कुमार साहू, हाई स्कूल मोखा के शिक्षक, ने 12 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि स्कूल के कम्प्युटर कक्ष से कम्प्युटर मॉनीटर, सीसीटीव्ही मॉनीटर, सीपीयु, यू.पी.एस., कीबोर्ड और माउस चोरी हो गए हैं।
बीट प्रणाली की प्रभावी कार्यवाही से सफलता
पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर और एस.डी.ओ.पी. गुरूर श्री बोनीफॉस एक्का के मार्गदर्शन में थाना स्टाफ और बीट प्रभारियों ने लगातार जांच की।
संदेह पर पकड़े गए आरोपी वासुदेव सिन्हा और लोमेश यादव उर्फ गोलू ने चोरी करना स्वीकार किया। चोरी की सम्पत्ति उन्हें बेचने और यू.पी.एस. को नहर में फेंकने की बात बताई।
चोरी गई सामग्री की बरामदगी
-
कम्प्युटर मॉनीटर
-
सीसीटीव्ही मॉनीटर
-
सीपीयु
-
कीबोर्ड और माउस
चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
पुलिस की विशेष भूमिका
प्रकरण सुलझाने और चोरी गई सम्पत्ति बरामद करने में निरीक्षक सुनील कुमार तिर्की (थाना प्रभारी), बीट प्रभारी प्र.आर. संतोष शर्मा, विवेक सिन्हा, आरक्षक कोमल साहू, पीताम्बर निषाद, गिवेन्द्र नेताम और दिनेश नेताम की विशेष भूमिका रही।
Author: Deepak Mittal









