बाल संस्कार शिविर में मिली बच्चों को हास्य योग जानकारी..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो 8959931111

बिल्हा- शरीर और मन मस्तिष्क को शांत और तरो ताजा रखने हेतु योग सभी के लिए अत्यंत आवश्यक है। उक्त लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए त्रिदिवसीय बाल संस्कार शिविर में बच्चों को हास्य योग के अनेक प्रकार बताए और करवाए गए।


गीता परिवार के संस्थापक परम पूज्य स्वामी जी के आशीर्वाद और मध्यांचल प्रमुख प्रमिला माहेश्वरी दीदी के मार्गदर्शन में बिल्हा के श्री अग्रसेन स्कूल में आयोजित बाल संस्कार शिविर के द्वितीय दिवस का सरस्वती वंदना के साथ शुभारंभ कर बच्चों को मंत्र ध्यान प्राणायाम, प्रेरक गीत एवं रोचक खेलों के साथ ही हास्य योग कर बताया गया।


कहानी के माध्यम से बच्चों को एकता और एकजुट होकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। बच्चों को पुरस्कार एवं प्रसाद वितरण पस्चात प्रार्थना के साथ द्वितीय दिवस के कार्यक्रम को विराम दिया गया।


इस अवसर पर प्रमिला त्रिवेदी रागिनी पांडे, कृति अग्रवाल, संध्या केसरवानी का सहयोग रहा। साथ ही विद्यालय के प्रिंसिपल जितेश अग्रवाल, प्रिया भारती, अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष उमा केडिया, नीतू अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल ,संगीता गुप्ता उपस्थित रहे।
उपरोक्त जानकारी अग्रवाल महिला समिति की सहसचिव और गीता प्रचारक कृति अग्रवाल ने प्रदान की।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment