बिजली की समस्या की शिकायत पर कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को लगाई फटकार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जिले में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के दिए निर्देश

कलेक्टर ने सुनी आमलोगों की समस्याएं, 94 लोगों ने सौंपे आवेदन

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- कलेक्टर राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में आमलोगों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुनी। इस दौरान उन्होंने जिले में अघोषित बिजली कटौती की शिकायत पर विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी में बिजली बंद होने से सभी लोगों को समस्या होती है।

कूलर-पंखा के बिना स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही बिजली बंद होने पर किसानों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जिले में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के आवश्यक निर्देश दिए।


जनदर्शन में कुल 94 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें लोरमी विकासखण्ड के ग्राम सुकली के सुखचंद श्रीवास ने मत्स्य पालन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम लालपुरकला के ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन में स्ट्रीट लाईट लगवाने तथा नल जल योजनांतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदान करने, ग्राम बंधवा के चैत कुमार माथुर ने अपने घर में एकल बिजली कनेक्शन दिलाने, मुंगेली विकासखण्ड की बुधवारा साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, जरहागांव के तुंगन साहू ने बायपास रोड के लिए अधिग्रहित भूमि की मुआवजा राशि दिलाने, पथरिया विकासखण्ड के ग्राम किरना के ग्रामीणों ने ग्राम में सड़क निर्माण कराने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए।

कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों के नियमानुसार निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आमलोगों की पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं को सुना और नियमानुसार कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी एवं जी. एल. यादव, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *