कलेक्टर ने प्राथमिक शाला टेमरी का किया निरीक्षण, बच्चों की प्रतिभा से हुए प्रभावित..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवाचार के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा निखारने किया प्रोत्साहित

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- जिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आज कलेक्टर कुन्दन कुमार ने प्राथमिक शाला टेमरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कक्षाओं का अवलोकन कर बच्चों से संवाद किया और विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान कक्षा तीसरी की छात्रा सुमन ने बेझिझक कविता सुनाई, जबकि दुर्गेश्वरी ने अपना परिचय दिया। कक्षा चौथी के छात्र-छात्राओं ने 01 से 20 तक के पहाड़े प्रस्तुत कर अपनी गणितीय समझ का प्रदर्शन किया।

वहीं, धनेश्वरी साहू ने धाराप्रवाह अंग्रेजी में अपना परिचय देकर सभी को प्रभावित किया। कलेक्टर ने बच्चों की प्रतिभा और मेहनत देखकर उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की और उन्हें अधिक मेहनत कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में जुटे कक्षा शिक्षक रवि गोस्वामी के कार्य की भी सराहना की।


निरीक्षण के दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने कलेक्टर को पीने के पानी की समस्या से अवगत कराया, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी से बात कर समस्या के तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

इसके अलावा टेमरी में आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन न होने की समस्या पर भी कलेक्टर ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए महिला एवं बाल विकास अधिकारी को शीघ्र आंगनबाड़ी संचालन शुरू करने के निर्देश दिए। बच्चों की अंग्रेजी दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से कलेक्टर ने विद्यालय में रेडियो की व्यवस्था करने की बात कही। उन्होंने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए नवाचारी प्रयास अपनाने और बच्चों को रचनात्मक रूप से आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संबधित अधिकारी मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment