गणेशोत्सव में पहुंची कलेक्टर दिव्या मिश्रा – एकता, श्रद्धा और संस्कार से सजे राजस्व कॉलोनी बालोद का भव्य आयोजन
बालोद।गणेशोत्सव की पावन बेला में पूरा जिला भक्तिमय रंग में रंगा हुआ है। इसी श्रृंखला में राजस्व कॉलोनी गंगानगर झलमला में चल रहे गणपति महोत्सव के दौरान जिले की कलेक्टर दिव्या मिश्रा स्वयं भगवान गणेश के दरबार में पहुंचीं। उनके साथ जिला पंचायत सीईओ सुनील चन्द्रवंशी और अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक भी मौजूद रहे।
भक्तिरस से ओत-प्रोत संध्या आरती में अधिकारियों व श्रद्धालुओं ने मिलकर विघ्नहर्ता गणेश और श्री राजेश्वर महादेव का पूजन-अर्चन किया। आरती के बाद वातावरण भक्ति गीतों, शंख-घंटियों और “गणपति बप्पा मोरया” के जयघोष से गूंज उठा।
कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने इस अवसर पर कहा
“गणेशोत्सव हमें एकता, भाईचारा और श्रद्धा का संदेश देता है। जब समाज एक साथ होकर उत्सव मनाता है तो सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा स्वतः ही वातावरण में प्रसारित होती है। यह केवल पूजा का पर्व नहीं, बल्कि संस्कार और सामाजिक समरसता का प्रतीक है।”
राजस्व कॉलोनी समिति ने पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंटकर कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों का सम्मान किया। कॉलोनी अध्यक्ष सुरेश साहू ने आयोजन को सफल बनाने में सभी की सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया।
गणेशोत्सव के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन, धार्मिक प्रवचन और मनोरंजक गतिविधियाँ हो रही हैं, जिनमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर आयोजन को ऐतिहासिक बना रहे हैं।
यह आयोजन केवल धार्मिक उत्सव नहीं बल्कि समाज की एकता, संस्कृति और परंपरा की जीवंत झलक बन चुका है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142106
Total views : 8154687