सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंध एवं जुर्माना की जानकारी संबंधी पोस्टर लगवाये-कलेक्टर बाथम

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

70 प्लस आयु के सभी व्यक्तियो के आयुष्मान कार्ड बनवाये- कलेक्टर

सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंध एवं जुर्माना की जानकारी संबंधी पोस्टर लगवाये-कलेक्टर बाथम
जिला तम्बाकू नियंत्रण समिति की बैठक संपन्न।
70 प्लस आयु के सभी व्यक्तियो के आयुष्मान कार्ड बनवाये- कलेक्टर
आयुष्मान भारत जिला क्रियान्वयन इकाई की बैठक संपन्न।

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में कोटपा अधिनियम 2003 के प्रभावी क्रियान्वयन तथा स्कूलों और ग्राम पंचायत को तम्बाकू मुक्त बनाने के संबंध में जिला तम्बाकू नियंत्रण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर राजेश बाथम की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में कलेक्टर राजेश बाथम ने निर्देश दिये कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंधित है,जुर्माना और कारावास हो सकता है चेतावनी संबंधित पोस्टर सभी शासकीय कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगवाये। तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के लिए सभी स्कूलों से स्व घोषणा पत्र जिला शिक्षा अधिकारी एवं डी पी सी भरवाये जुर्माने के लिए प्राधिकृत अधिकारियो को रसीद कट्टे उपलब्ध करवायें एवं तम्बाकू का सेवन करने वालों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही करें।

बैठक में कोटपा अधिनियम के विषय में जानकारी देते हुए संभागीय समन्वयक एमपीवीएचए रोहित पालीवाल ने बताया कि कोटपा अधिनियम के अंतर्गत धारा 4 अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर प्रतिबंध, धारा 5 अंतर्गत तम्बाकू उत्पादों के विज्ञापन पर प्रतिबंध, धारा 6 ए के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा तम्बाकू उत्पाद के क्रय एवं विक्रय पर प्रतिबंध तथा धारा 6 बी के अंतर्गत स्कूल परिसर के 100 गज अर्थात 300 मीटर के दायरे में तम्बाकू उत्पादों के विक्रय पर प्रतिबंध तथा धारा 7 के अंतर्गत तम्बाकू उत्पादों पर भी निर्दिष्ट चेतावनी अंकित होना अनिवार्य है। कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने जिला स्तरीय दल गठित कर वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिले में स्कूल परिसरों को तम्बाकू मुक्त बनाने के संबंध में चेकलिस्ट अनुसार पात्रता पूर्ण करने के आधार पर स्कूलों तथा ग्राम पंचायत को तम्बाकू मुक्त परिसर घोषित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कलेक्टर राजेश बाथम ने जन जागरूकता के लिए ग्रामीण स्तर तक प्रचार-प्रसार करने के लिए गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में मध्यप्रदेश कैंसर सोसायटी सदस्य अशोक अग्रवाल, सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रदीप राव, सेवानिवृत शिक्षक अशोक मेहता के द्वारा तम्बाकू के खतरों के बारे में पोस्टर का विमोचन कराया गया तथा कैंसर पीड़ितों की सहायता के लिए पुस्तकों का विमोचन कराया गया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत शृंगार श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉक्टर संध्या बेलसरे सहित समिति के सदस्य एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

70 प्लस आयु के सभी व्यक्तियो के आयुष्मान कार्ड बनवाये- कलेक्टर
रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत जिला क्रियान्वयन इकाई की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉ. संध्या बेलसरे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में आयुष्मान नोडल अधिकारी डॉ. राजेश मंडलोई ने बताया कि जिला स्तरीय समिति द्वारा आयुष्मान भारत के संबंध में शिकायतों का निराकरण तथा राज्य कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रियान्वयन संबंधी कार्यवाही की जाना है। बैठक में सड़क दुर्घटना में पीड़ितों का नगदी रहित उपचार स्कीम 2025 के क्रियान्वयन मैं जिला स्तर पर चिन्हित अस्पतालों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संध्या बेलसरे ने बताया कि वर्तमान में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत रतलाम शहर में 6 अस्पताल चिन्हित है। कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान करने, आयुष्मान वय वंदना योजना अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र व्यक्तियों को कार्ड बनाकर प्रदान करने, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत कार्ड बनाने तथा मध्य प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार मंडल के पात्र हितग्राहियों को कार्ड बनाकर प्रदान करने के संबंध में निर्देशित किया तथा उन्होंने कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा कर प्रगति प्रतिवेदन नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

November 2025
S M T W T F S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

Leave a Comment