CM विष्णुदेव साय करेंगे रायपुर के बाजारों का औचक दौरा, GST 2.0 से आम जनता को राहत पहुंचाने का प्रयास

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शाम राजधानी रायपुर के बाजारों का दौरा करेंगे। यह कदम GST 2.0 के तहत आम जनता को राहत और बाजार में खर्च की क्षमता बढ़ाने की सरकार की पहल का हिस्सा है।

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री न केवल खुद सामान खरीदेंगे, बल्कि दुकानदारों और ग्राहकों से सीधे संवाद कर GST 2.0 के बदलावों और लाभों की जानकारी साझा करेंगे। संभवतः वह राजधानी के प्रमुख बाजार जैसे मालवीय रोड, पंडरी या गोलबाजार में से किसी एक का दौरा करेंगे। उन्होंने दुकानों पर जाकर यह भी जानने की योजना बनाई है कि लोगों ने कीमतों में क्या अंतर महसूस किया है।

GST 2.0 से आम जनता को होगी राहत

22 सितंबर 2025 से लागू नई जीएसटी दरें (GST 2.0) उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आई हैं। अब GST के स्लैब घटाकर केवल दो प्रमुख स्लैब – 5% और 18% रह गए हैं, जबकि पुराने 12% और 28% स्लैब को हटा दिया गया।

इस बदलाव से खाने-पीने की वस्तुएं, घरेलू सामान, दवाएं और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी आवश्यक चीजों की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि नई दरों से उपभोक्ताओं की खरीद क्षमता बढ़े और बाजार में कारोबार को गति मिले।

मुख्यमंत्री का यह दौरा सुधारित कर नीति को सीधे जनता तक पहुंचाने और उनके सवालों का जवाब देने का भी अवसर साबित होगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment