CM विष्णुदेव साय ने किया वीर शहीद सीताराम कंवर की मूर्ति का अनावरण
1857 की क्रांति के नायक को श्रद्धांजलि, कहा—“उनका बलिदान सदैव रहेगा अमर”
कोरबा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को कोरबा जिले के रामपुर चौक में महान स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी वीर शहीद सीताराम कंवर की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सीताराम कंवर ने 1857 की क्रांति में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनका योगदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है।
सीएम साय ने कहा —
“वीर सीताराम कंवर जी जैसे महान योद्धाओं ने अपने अदम्य साहस और बलिदान से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित किया है। उनका जीवन हमें राष्ट्र, संस्कृति और मातृभूमि के प्रति समर्पण की सीख देता है।”
इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, कंवर समाज के पदाधिकारी, और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर वीर शहीद के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके बलिदान को नमन किया।

Author: Deepak Mittal
