कृषक सम्मेलन से लेकर पीएम किसान की 21वीं किस्त कार्यक्रम तक व्यस्त रहेगा दिन
रायपुर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। अपने प्रवास के दौरान वे रायपुर और धमतरी में आयोजित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी धमतरी में पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त राशि अंतरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम
केंद्रीय कृषि मंत्री सुबह 9:45 बजे रायपुर स्थित ICAR–NIBSM भवन पहुंचेंगे, जहां वे परिसर में पौधरोपण करेंगे। इसके बाद:
-
10:15 बजे समीक्षा बैठक
-
10:40 बजे कृषक संवाद और कृषि चौपाल
-
11:10 बजे हेलीकॉप्टर से धमतरी के लिए रवाना
धमतरी में वे 12:30 से 2:30 बजे तक कृषक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में आयोजित किया गया है। सम्मेलन के बाद वे 2:40 बजे रायपुर वापस लौटेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री साय भी आज कई अहम कार्यक्रमों में भाग लेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार:
-
10:20 बजे CM निवास से रवाना
-
JNM मेडिकल कॉलेज में राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल
-
इसके बाद धमतरी पहुंचेंगे
-
जहां PM किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त राशि अंतरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे
-
3:35 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
-
4:30 बजे CM निवास लौटेंगे
Author: Deepak Mittal









