
(विनय सिंह) : बेमेतरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 की शुरुआत की गई। इस अभियान की शुरुआत एक भव्य स्वच्छता दौड़ से हुई, जो जय स्तम्भ चौक से प्रारंभ होकर सिग्नल चौक, गस्ती चौक और नगर के अन्य प्रमुख स्थलों से गुजरते हुए पुनः जय स्तम्भ चौक पर समाप्त हुई।
कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ कलेक्टर, एसपी, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
इस अभियान के तहत जिले के नगर, गांव, गली-मोहल्लों, मजरों, चौपालों समेत सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता सेवा कार्य किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू ने सभी उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
स्वच्छता दौड़ में प्रथम और द्वितीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120885
Total views : 8121495