
निर्मल अग्रवाल : मुंगेली-स्वच्छता ही सेवा थीम के अंतर्गत नगर पंचायत सरगांव में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कचरा संग्रहण में लगे गाड़ियों को अध्यक्ष परमानन्द साहू द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान वार्ड क्रमांक 02 में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई कार्य किया गया और नगर को स्वच्छ रखने आमजनों को जागरूक किया गया ।

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा के तहत अध्यक्ष परमानन्द साहू ने स्वयं एवं उपस्थित लोगों को अपने और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाये रखने हेतु शपथ ग्रहण भी कराया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष साहू ने कहा कि पर्यावरण के साथ साथ स्वभाव में भी स्वच्छता का होना जरूरी है.

स्वच्छ व्यवहार ही स्वच्छ समाज की प्रथम सीढ़ी है हमे सफाई और स्वच्छता को अपने आदत में नित शुमार कर लेना चाहिए।

नगर पंचायत सरगांव के मणि कंचन केंद्र में स्वछता दीदियों, सफाई कर्मचारियों, नगर पंचायत स्टॉफ के साथ उन्होंने केक काटकर 17 सितम्बर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस भी मनाया। उक्त अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष परमानन्द साहू, सीएमओ घनश्याम शर्मा, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि,एवं अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
