चिरायु योजना कक्षा 10वीं की छात्रा पवित्री के लिए बना वरदान,मोतियाबिंद का हुआ सफल ऑपरेशन……

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल : मुंगेली -शासन द्वारा संचालित चिरायु योजना (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) लोरमी विकासखण्ड के ग्राम राजक की कु. पवित्री के लिए वरदान साबित हुई है। पवित्री लोरमी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में रहती है और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोड़खाम्ही में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत है।

चिरायु टीम द्वारा जांच के दौरान पवित्री के दायें आंख में मोतियाबिंद पाया गया। जिसके पश्चात जिला अस्पताल में उनके आंख का सफल ऑपरेशन किया गया। बता दें कि कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में चिरायु टीम लगातार बच्चों के स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है।

उन्होंने चिरायु टीम के कार्य की सराहना करते हुए ऐसे प्रकरणों पर तत्काल उपचार और सहायता शुरू करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारी को दिए हैं।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक  गिरीश कुर्रे ने बताया कि चिरायु टीम द्वारा समय-समय पर पवित्री का फॉलोअप लिया जाता है। पवित्री के परिजनों ने आंख के सफल ऑपरेशन के लिए शासन व प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिरायु योजना (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) का संचालन किया जा रहा है।

कार्यक्रम अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों जो कि आंगनबाड़ी व सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत है उन्हें शामिल किया गया है। योजना अंतर्गत कटे-फटे होंठ, जन्मजात मोतियाबिंद, टेढ़े-मेढ़े हाथ पैर, श्रवण बाधा सहित विभिन्न प्रकार की बीमारी तथा विकृति पर निःशुल्क उपचार होता है। किसी केस में टीम के सहयोग से बच्चों का उच्च स्थान में रेफर कर ईलाज भी होता है, इसके लिए किसी प्रकार का कोई धन खर्च नहीं करना पड़ता।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment