मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में की पूजा-अर्चना

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर/वाराणसी।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को वाराणसी स्थित बाबा काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और राष्ट्र के कल्याण के लिए प्रार्थना की। ‘काशी के कोतवाल’ कहे जाने वाले भगवान काल भैरव के दरबार में उन्होंने विधिपूर्वक दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं बाबा भैरवनाथ से यही प्रार्थना करता हूं कि उनकी कृपा समस्त देशवासियों पर बनी रहे। देश में सुरक्षा, समृद्धि और जनकल्याण का प्रकाश निरंतर प्रवाहित होता रहे।”

मुख्यमंत्री साय ने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ राज्य की शांति, विकास और जनकल्याण की दिशा में मजबूत कदमों के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने विश्वास जताया कि ईश्वर की कृपा से प्रदेश और राष्ट्र में सुशासन और समृद्धि का मार्ग और अधिक सुदृढ़ होगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment