रायपुर।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जापान और दक्षिण कोरिया की आधिकारिक यात्रा से लौटने पर शनिवार को रायपुर के माना एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। पारंपरिक वाद्य यंत्रों, फूल मालाओं और उत्साही नारों के बीच मुख्यमंत्री का ज़ोरदार अभिनंदन किया गया।
🇯🇵 विदेश यात्रा के नतीजों पर मीडिया से चर्चा
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री साय ने कहा,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत में अगले दस वर्षों में जापान से लगभग 6 लाख करोड़ रुपये का निवेश संभावित है।”
उन्होंने बताया कि उनकी यह विदेश यात्रा छत्तीसगढ़ को इस वैश्विक निवेश से सीधे तौर पर जोड़ने का माध्यम बनी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की दूरदर्शिता और वैश्विक छवि के चलते देश और राज्य को विश्वस्तरीय निवेश अवसर मिल रहे हैं।
ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ का पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में 24 से 30 अगस्त तक आयोजित छत्तीसगढ़ पवेलियन को हर दिन 30,000 से अधिक लोगों ने देखा।
इस पवेलियन में:
-
राज्य की नई औद्योगिक नीति
-
बौद्ध धर्म से जुड़ाव (सिरपुर के माध्यम से)
-
छत्तीसगढ़ की हस्तशिल्प विरासत – ढोकरा कला, कोसा सिल्क आदि
को प्रस्तुत किया गया।
छत्तीसगढ़ को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय औद्योगिक साझेदारी का लाभ
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जापान और दक्षिण कोरिया की इस यात्रा से राज्य को नए औद्योगिक साझेदार, निवेश और तकनीकी सहयोग के अवसर प्राप्त हुए हैं।
“यह दौरा केवल औपचारिक नहीं था, बल्कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की औद्योगिक और आर्थिक तस्वीर को बदलने वाला कदम है,” – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
माना एयरपोर्ट पर स्वागत में मौजूद रहे कई वरिष्ठ नेता
मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए माना एयरपोर्ट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, विधायक, कार्यकर्ता और आम लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। स्वागत के दौरान पारंपरिक छत्तीसगढ़ी शैली में लोकनृत्य और ढोल-नगाड़ों की धुनें भी सुनाई दीं।
फोटो-विडियो के लिए सुझाव (यदि प्रकाशित करना चाहें):
-
मुख्यमंत्री का पारंपरिक स्वागत करते कार्यकर्ता
-
ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ पवेलियन की झलक
-
ढोकरा और कोसा प्रदर्शनी की तस्वीरें
-
एयरपोर्ट पर संबोधन करते मुख्यमंत्री

Author: Deepak Mittal
